कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में हुए शामिल

राहुल की टीम में एंट्री कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में हुए शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 11:03 GMT
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में हुए शामिल
हाईलाइट
  • कन्हैया कुमार और जिग्नेश कांग्रेस में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई  दिल्ली। दिल्ली में गुरूवार को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी भगत सिंह की जयंती के मौके पर राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। इससे पहले राहुल गांधी के साथ दोनों नेता दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क पहुंचे तथा यहां राहुल गांधी, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कांग्रेस में कन्हैया और जिग्नेश की भूमिका क्या होगी इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है? हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों युवा नेता देश भर में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने और मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलनों की मुहिम चला सकते हैं। चर्चा यह भी है कि बिहार में कन्हैया और गुजरात में जिग्नेश को कांग्रेस बड़ा पद दे सकती है। इसी रणनीति के तहत आने वाले दिनों में कुछ और युवा नेता कांग्रेस में शामिल हों सकते हैं।

 

कन्हैया कुमार बोले

युवाओ के आईकन शहीदे ए आजम भगवत सिंह थे। भगत सिंह कहते थे कि इंसान को कुचल सकते है लेकिन विचार को नहीं। देश की सबसे पुरानी पार्टी में इसलिए शामिल हो रहा हूं क्योंकि यदि कांग्रेस पार्टी नहीं रहेगी तो देश नहीं बचेगा। कांग्रेस ने भगत सिंह, गांधी और अंबेडकर के विचोरों को बढ़ाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी एक बड़ी जहाज है,यदि ये पार्टी बचेगी तो करोड़ो युवाओं की आकांक्षा बनेगी। 

Tags:    

Similar News