कंगना रानोट ने नहीं मानी गलती, वरूण गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा जा अब रो

कंगना तो कंगना ही हैं कंगना रानोट ने नहीं मानी गलती, वरूण गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा जा अब रो

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-11 10:05 GMT
कंगना रानोट ने नहीं मानी गलती, वरूण गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा जा अब रो

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कंगना रानोट पिछले चौबीस घंटे से मीडिया की सुर्खियों में हैं। इस बार किसी फिल्मी सितारे या स्टार किड पर निशाने साधने पर नहीं बल्कि एक ऐसे बयान देने पर वो विवादों में घिरी हैं जो बमुश्किल ही गले उतर रहा है। कंगना ने हाल ही में एक शो में कहा कि पहले जो आजादी मिली थी वो भीख में मिली थी। असली आजादी तो 2014 में मिली। इस बयान के बाद से कंगना रानोट ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं। उनके इस बयान पर ट्विटर पर एक बार फिर कंगना ट्रेंड कर रही हैं। अधिकांश लोग उनके इस बयान पर उनकी खिलाफत कर रहे हैं। 

 

ताज्जुब की बात ये है कि कंगना के बयान पर अधिकांश बीजेपी नेता खामोश हैं। सिर्फ बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने ये हिमाकत की है कि वो कंगना को समझाने की कोशिश कर सकें। वरूण गांधी ने इस संदर्भ में ट्वीट किया और लिखा कि इस बयान से शहीद मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई सरीखे देश पर जान कुर्बान करने वाले कई शहीदों का तिरस्कार किया गया है।

कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।

इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z

— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021

पर कंगना को ये बात कहां समझ में आने वाली थी। अपनी पुरानी आदत के अनुसार कंगना ने फिर वरूण गांधी को जवाब दिया। फिलहाल वे ट्वीटर पर हैं नहीं इसलिए ट्वीट का जवाब इंस्टाग्राम से दिया। वरूण के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगाकर कंगना ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही।

 

Tags:    

Similar News