जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 35 की मौत, 17 घायल

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 35 की मौत, 17 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-01 04:58 GMT
हाईलाइट
  • अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
  • जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा
  • रोड एक्सीडेंट के चलते 24 की मौत
  • 13 घायल

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब डेढ़ दर्जन लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार सुबह आठ बजे के आस पास हुआ। यहां या​त्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हालाकि पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरु कर दिया। घायल लोगों को समय पर अस्पताल ले जाया गया, वहां उनका इलाज जारी है। किश्तवाड़ ने डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है।

 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार एक मिनी बस (JK17- 6787) केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल गई और एक गहरी खाई जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बस काफी ओवरलोड थी, जिसकी वजह से बस ड्राइवर इसे नियंत्रित नहीं कर सका और बस खाई में जा गिरी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक यात्रियों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। उनके परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है।

गृह मंत्री अमित ने जताया दुख

 

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

Tags:    

Similar News