Video: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने तबाह कर दिए टेरर लॉन्च पैड
Video: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने तबाह कर दिए टेरर लॉन्च पैड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में टेरर लॉन्च पैड और गोले-बारूद रखने की जगहों को तबाह कर दिया। टेरर लॉन्च पेड को निशाना बनाने के लिए इंडियन आर्मी ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने ये कार्रवाई की है। पिछले रविवार को भी आतंकियों ने केरन सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन इंडियन आर्मी इस कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
आर्मी ने रिलीज किया वीडियो
इंडियन आर्मी ने लॉन्च पेड को ध्वस्त करना का एक वीडियो भी रिलीज किया है जिसे ड्रोन के जरिए शूट किया गया है। गोले-बारूद रखने की जगहों को तबाह करने के साथ-साथ कम से कम एक टेरर लॉन्च पैड, भारतीय सेना ने फायरिंग में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 105 मिमी फील्ड गन के साथ-साथ 155 मिमी बोफोर्स हॉवित्जर का उपयोग भारतीय सेना ने किया। एक अधिकारी ने कहा, "हमारे सैनिकों ने प्रभावी और दृढ़ता से जवाबी कार्रवाई की। आतंकवादी लॉन्च पैड, गन एरिया और गोला-बारूद के ढेरों को सटीक निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी तरफ से भारी नुकसान की खबरें हैं। हमारी तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ।"
#WATCH Video shot from drone as Indian army precision targets Pakistani terror launch pads (video source: Indian Army) pic.twitter.com/gjTtbARadv
— ANI (@ANI) April 10, 2020