कानूनी मांग के चलते भारत ने पाकिस्तान सरकार का ट्विटर किया बैन, एक माह में दो बार बंद
नई दिल्ली कानूनी मांग के चलते भारत ने पाकिस्तान सरकार का ट्विटर किया बैन, एक माह में दो बार बंद
- पाक सरकार परेशान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान सरकार के ट्विटर को भारत में बंद कर दिया है। एक माह में भारत ने ये दूसरी बार कदम उठाया है। भारत सरकार ने कानून का हवाला देकर भारतीय ट्विटर कार्यालय से पाक सरकार के ट्विटर पर कार्रवाई करने को कहा। उसके बाद इंडियन ट्विटर ने ये कदम उठाया।
भारत में अब पाकिस्तान सरकार का ट्विटर नहीं खुल पाएगा, ना ही उसकी कोई भी पोस्ट पढ़ सकेंगे और ना देख सकेंगे।
एएनआई इमेज
आपको बता दें कुछ देशों के कानून ट्विटर पर लागू होते है इन्हीं कानून के सहारे देश ये ट्विट पर कार्रवाई करने की मांग कर सकते है। भारत और अमेरिका समेत कई देशों में ऐसे कानून हैं। जिनके अनुरोध करने पर ट्विटर समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को बैन कर दिया जाता है। इसी मांग के चलते पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में बंद किया गया है। जिस पर पाक सरकार ने विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की है।