आशीष मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई पर आया फैसला , पुलिस को मिली तीन दिन की रिमांड
लखीमपुर खीरी हत्या मामला आशीष मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई पर आया फैसला , पुलिस को मिली तीन दिन की रिमांड
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी बवाल मामले में गिरफ्तार केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की आज सोमवार को लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई हूई। उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस ने कोर्ट से आशीष की रिमांड की मांग की थी। इससे पहले लखीमपुर खीरी हत्या मामले में जांच करने पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। हिंसा के ठीक एक सप्ताह बाद रविवार को पुलिस वहां पहुंची। खीरी के तिकुनिया इलाके में बीजेपी समर्थित कार्यकर्ताओं की गाड़ी ने आंदोलन कर रहे किसानों को पीछे से कुचल दिया था। इस पूरे बंवडर में आठ लोगों की जान चली गई थी। जिनमें से चार किसान थे। घटना के बाद किसानों ने कुचलने का आरोप केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष पर लगाया। उसके बाद घटना स्थल पर विपक्ष के नेताओं का तांता लग गया। जैसे ही मामला उच्चतम न्यायलय पहुंचा तो कार्रवाई को लेकर सरकार और पुलिस के चाल चरित्र पर सवाल उठने लगे। शीर्ष कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की हैं।
आशीष मिश्रा से शनिवार को सुबह करीब 11 बजे से पुलिस के 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी से तकरीबन 40 सवाल पूछताछ में पूछे गए थे। सूत्रों के मुताबिक 3 अक्टूबर के दिन 2 बजकर 36 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक आशीष कहां था। आरोपी आशीष पुलिस के इस सवाल का सटीक जवाब नहीं दे पाया था। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पास स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। पुलिस पूछताछ में आशीष मिश्रा ने उसी पेट्रोल पंप पर होना स्वीकार किया था। आरोपी आशीष के बयानों की क्रॉस एग्जामिन करने के लिए पुलिस पूरी टीम के साथ रविवार को वारदात की जगह पहुंची।