Coronavirus in India: हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, कोरोनावायरस के मामलों में आई 40% की गिरावट
Coronavirus in India: हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, कोरोनावायरस के मामलों में आई 40% की गिरावट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों के दौरान नोवल कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) के संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1007 नए मामले सामने आए हैं। राहत की खबर है कि 1 अप्रैल से अब तक वायरस के बढ़ने की दर में 40 प्रतिशत की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने आज ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
6.2 दिन में डबल हो रहे मामले
अग्रवाल ने कहा कि पहले कोरोना पॉज़िटिव मामले तीन दिन में डबल हो रहे थे। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों में डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है। लव अग्रवाल ने कहा, जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।
We have been witnessing average growth factor at 1.2 since April 1 which stood at 2.1 (average) between March 15- March 31. Hence, there is 40 per cent decline in average growth factor even as we increased #COVID19 testings: Lav Aggarawal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/kQMzIcX1xI
— ANI (@ANI) April 17, 2020
रैपिड टेस्ट के लिए पांच लाख किट
लव अग्रवाल ने कहा, "रैपिड टेस्ट के लिए पांच लाख किट राज्यों को बांटी जा रही है। मई तक दस लाख रैपिड किट हमारे पास होंगी। नई किट से 30 मिनट में रिज़ल्ट पता चलेगा।" उन्होंने कहा, "अगर दूसरे देशों से तुलना करें तो भारत की स्थिति बेहतर है। हम ग्लोबल पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन मिल सके। उन्होंने कहा कि हम हर मोर्च पर कोविड-19 से लड़ना है, इसकी वैक्सीन जल्द तैयार की जाएगी।