पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती, पीएम मोदी गुजरात में हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का करेंगे अनावरण
हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती, पीएम मोदी गुजरात में हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का करेंगे अनावरण
- लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। कुछ दिनों से देश में हुई हिंसक झड़प के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। हनुमान जयंती में किसी भी तरह की हिंसा की घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। हाल ही के दिनों में रामनवमी के मौके पर कई जगह हिंसा देखने को मिली थी। इसे देखते हुए पुलिस महकमा पहले से ही चौंकन्ना हो गया हैं। इसके अलावा जुलूस को लेकर भी कुछ नियम तय किए गए हैं। रामनवमी पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा, दंगे से प्रशासन अलर्ट पर है। हनुमान जयंती पर हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भोपाल में हाई अलर्ट जारी किया है।
शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। हनुमान की प्रतिमाओं को स्थापति करने के लिए चार धाम परियोजना पूरे देश भर में चलाई जा रही है जिसके तहत चार दिशाओं में हनुमान प्रतिमाएं स्थापित होनी है, प्रधानमंत्री आज जिस प्रतिमा का अनावरण करेंगे वो उसकी चार प्रतिमाओं में से दूसरी है। इससे पहले परियोजना की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी।
आपको बता दें हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं से देश में हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव का माहौल बना हुआ हैं।महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर एमवीए सरकार को घेरा था और शिवसेना पर तीखे हमले किए। राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चुनौती देकर सरकार को परेशानी में डाल दिया हैं। आज भी मनसे ने सामना के बाहर प्रदर्शन किया हैं। कर्नाटक में मंदिरों के आसपास से मुस्लिम दुकानदारों को हटाने और मुस्लिमों का बहिष्कार करने जैसे मामले सामने आए। राजस्थान के करौली में हिंसक घटना देखनो को मिली। बैंगलुरु, मध्य प्रदेश के खरगोन में बवाल मचा पत्थरबाजी हुई घर जले। कोने कोने में हुई हिंसक घटनाओं को कंट्रोल करने में प्रशासन के पसीने छूट गए और कई चुनौती भरी परेशानियों का सामना करना पड़ा।