बीवी को गोली मारने से अच्छा है तीन तलाक दे दें- सपा नेता एसटी हसन

बीवी को गोली मारने से अच्छा है तीन तलाक दे दें- सपा नेता एसटी हसन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-25 09:00 GMT
बीवी को गोली मारने से अच्छा है तीन तलाक दे दें- सपा नेता एसटी हसन
हाईलाइट
  • तीन तलाक पर एसटी हसन ने दिया विवादित बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन तलाक बिल आज (गुरुवार) तीसरी बार लोकसभा में पेश किया गया। बिल को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर बहस की। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने सदन के बाहर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, बीवी को गोली मारने से अच्छा है कि उसे तलाक दे दें। किसी भी मजहब के निजी मामले में सरकार को दखल नहीं देना चाहिए। इसे सिर्फ एक फिरका मानता है। एक साथ तीन तलाक को सभी लोग नहीं मानते और एक महीने का गैप रखा जाता है। 

हसन ने कहा, कभी-कभी ऐसे हालात होते हैं कि अलग होना ही रास्ता होता है तो गोली मारने से बेहतर है कि तीन तलाक देकर महिला को निकाल दिया जाए। सिर्फ हजरत अबू हनीफा को मानने वाले फिरके के लोग ही एक साथ तीन तलाक लेते हैं। यह लड़की वालों पर ही छोड़ दिया जाए कि अबू हनीफा को मानने वालों के यहां शादी करें या नहीं। इसे सिर्फ एक फिरका मानता है। एक साथ तीन तलाक को सभी लोग नहीं मानते और एक महीने का गैप रखा जाता है। हसन ने कहा, मैं ट्रिपल तालाक बिल के खिलाफ हूं। 

Tags:    

Similar News