असम NRC सूची से बाहर हुए लोग डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग
असम NRC सूची से बाहर हुए लोग डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग
- NRC से बाहर हुए लोग भी डाल सकेंगे वोट
- असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट से 19 लाख लोगों के नाम बाहर किए गए हैं
- चुनाव आयोग ने दिया वोट डालने का अधिकार
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से बाहर हुए लोगों को भी मतदान का अधिकार दिया है। हालांकि एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को मतदान का अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न सुना दे। चुनाव आयोग के मुताबिक नागरिक ट्रिब्यूनल का फैसला आने तक वोटर लिस्ट में मौजूद हर एक मतदाता को वोट डालने का अधिकार होगा। दरअसल, असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में करीब 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है।
बता दें कि असम में रह रहे साढ़े तीन करोड़ लोगों ने असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 19 लाख लोगों को बाहर कर दिया। सरकार ने यह फैसला अवैध आप्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए किया है। एनआरसी की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं। सभी व्यक्ति जिन्होंने एनआरसी लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया था और जिनके पास एआरएन नंबर होगा जो वो nrcassam.nic.in पर ऑनलाइन अपने स्थिति को चेक कर सकते हैं। लिस्ट में में उन लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें असम के नागरिकों के रूप में स्वीकार किया गया है।