दुमका में 3 कांवडियों की मौत, CM ने किया 1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
दुमका में 3 कांवडियों की मौत, CM ने किया 1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
- कांवडियों की मौत पर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने जताया दुख
- झारखंड के दुमका में सड़क हादसे में हुई थी 3 कांवडियों की मौत
- मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
डिजिटल डेस्क, दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका में रोड दुर्घटना में हुई कांवडियों की मौत पर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, दुमका में सड़क हादसे में कांवडियों की मौत से दुखी हूं। मैंने जिला प्रशासन को घायलों की मदद के लिए कहा है। मृतकों के परिजनों के 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
Jharkhand CM: Saddened by news of death of "Kawariyas" in a road accident in Dumka. I"ve ordered District Administration to provide medical treatment to the injured. Financial assistance of Rs 1 lakh will be given to the next of kin of those who lost their lives in the accident. pic.twitter.com/MBE1BBxije
— ANI (@ANI) July 24, 2019
कांवड़ियों से भरा ऑटो हाइवा की चपेट में आ गया। हादसे में ऑटो सवार तीन कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना हंसडीहा थानाक्षेत्र के बनियारा गांव के पास घटी।
मृतकों की पहचान तरुण, सुभाष और अरुण के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के पूर्णिया के टिकापट्टी के सपहा गांव के रहने वाले थे। सोमवार को ये लोग गांव से ऑटो से देवघर के लिए निकले थे। मंगलवार को बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के बाद बुधवार को बासुकीनाथ धाम में पूजाकर सभी देवघर लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।