पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-04 03:28 GMT
पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
हाईलाइट
  • आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डीजी हत्या मामले ने पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि  डीजी जेल हेमंत  लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी उनका नौकर यासिर ही है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी  रामबन का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को आरोपी के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें आरोपी ने शायरियां लिखी हुई है। पुलिस बता रही है कि आरोपी व्यवहार में एग्रेसिव और डिप्रेशन में था। अभी तक पुलिस को आरोपी के किसी टेरर एंगल का पता नहीं लगा है। आरोपी ने जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया, उसे जब्त कर लिया है।  

एक निजी न्यूज चैनल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ती तलाश में जुटी जांच टीम ने डीजी की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर है, इसी बीच एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक  फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें 52 वर्षीय हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। जो उदयवाला आवास पर मृत मिले है।   

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से पूरे राज्य  में दहशत का माहौल फैल गया है। डीजी हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर के साथ साथ देशभर में खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई है। वारदात से जुड़े आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। 

हालांकि आतंकी संगठन पीएएफएफ  ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। वारदात में  पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा  एक लेटर भी  सामने आया है।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News