एयरसेल-मैक्सिस केस में पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति को मिली अग्रिम जमानत
एयरसेल-मैक्सिस केस में पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति को मिली अग्रिम जमानत
- INX मीडिया केस मामले में पहले से सीबीआई की कस्टडी में हैं पी. चिदंबरम
- स्पेशल कोर्ट ने पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत को दी मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस मामले से जुड़े ईडी और सीबीआई केसों में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत मिल गई है। स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को अग्रिम जमानत को मंजूरी दी। बता दें कि, पी. चिदंबरम INX मीडिया केस मामले में पहले से ही सीबीआई की कस्टडी में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने INX मामले में आज ही चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया है।
Delhi: Special Court grants anticipatory bail to P. Chidambaram and his son Karti Chidambaram in both ED and CBI cases in Aircel-Maxis matter. P Chidambaram is already in CBI custody in connection with INX media case. pic.twitter.com/hSw4FR6qL3
— ANI (@ANI) 5 सितंबर 2019
सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, गिरफ्तारी की स्थिति में चिदंबरम और कार्ति को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर तुरंत रिहा किया जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने चिदंबरम और कार्ति को गवाहों और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
एयरसेल-मैक्सिस केस में ईडी की तरफ से पी. चिदंबरम की हिरासत मांगी गई थी। इसी केस में सोमवार को भी दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी, इस दौरान ईडी ने चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने का विरोध किया था।