केरल विमान हादसाः भारी बारिश में रनवे पर क्रैश लैंडिग और दो टुकड़ों में बंट गया विमान, देखें हादसे की तस्वीरें
केरल विमान हादसाः भारी बारिश में रनवे पर क्रैश लैंडिग और दो टुकड़ों में बंट गया विमान, देखें हादसे की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, कोझिकोड। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे भारी बारिश के कारण फिसलकर कैश हो गया। हादसे के बाद रनवे पर विमान के विमान दो हिस्सों में टूट गया। वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे। हादसे में अब तक दोनों पायलट सहित 17 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। मलप्पुरम SP ने बताया कि हादसे में 123 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है।
घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के मुताबिक यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था, जो कोझिकोड में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। प्लेन में सवार कुल 191 लोगों में 174 वयस्क यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर शामिल थे।
हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान फिसला होगा। सभी यात्री वंदे भारत मिशन योजना के तहत दुबई से भारत लौट रहे थे। डीजीसीए के आधिकारिक बयान में बताया गया कि कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करने के बाद प्लेन फिसल गया और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया। लैंडिंग के वक्त विजिबिलिटी 2000 मीटर थी।