COVID-19 india: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1823 नए मामले, अब तक 1075 की मौत, 8373 लोग हुए ठीक
COVID-19 india: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1823 नए मामले, अब तक 1075 की मौत, 8373 लोग हुए ठीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। गुरुवार शाम जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हुई हैं। अब देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 33,610 हो गए हैं। अब तक 8373 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 1075 लोगों की मौत हुई है।
1823 new cases and 67 deaths reported in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 30, 2020
The total number of COVID19 positive cases in India rises to 33610 including 24162 active cases, 8373 cured, discharged, migrated and 1075 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/G0RbjT1ONT
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 76 नए मरीज मिले जबकि तीन की मौत हुई। दिल्ली में अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3515 हो गई है। 1094 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना की वजह से कुल 59 लोगों की जान जा चुकी है।
76 more #COVID19 cases 3 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital now at 3515, including 2362 active cases, 1094 recovered 59 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/Ys2PFNB78M
— ANI (@ANI) April 30, 2020
MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 65 नए मरीज, अब तक 2625 मामले, 137 मौतें
तेलंगाना राज्य में आज 22 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या बढ़कर 1038 हो गई है।
22 Coronavirus positive cases reported in Telangana today;
— ANI (@ANI) April 30, 2020
the total number of positive cases in the state is now 1038: Telangana Health Department
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को राज्य में कोरोना के 146 नए मरीज पाए गए, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। अब राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 2584 मामले हो गए हैं, इनमें से 58 की जान जा चुकी है।
3 deaths and 146 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan, taking the total number of cases to 2584 including 58 deaths: State Health Department pic.twitter.com/NgRxHbU0Mw
— ANI (@ANI) April 30, 2020