Coronavirus India: 24 घंटे में मिले 6977 मरीज, 154 की मौत, देश में कुल ममाले 1 लाख 38 हजार के पार
Coronavirus India: 24 घंटे में मिले 6977 मरीज, 154 की मौत, देश में कुल ममाले 1 लाख 38 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अब और तेज हो गया है। देश में अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में 6977 नए मरीज पाए गए हैं जबकि 154 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 हो गई है। इनमें से अब तक 57 हजार 720 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 4021 लोगों की जान गई है। हालांकि अभी भी 77 हजार 103 मरीजों का इलाज जारी हैं।
Highest ever spike of 6977 #COVID19 cases 154 deaths in India in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,38,845 including 77103 active cases, 57720 cured/discharged and 4021 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/J0RoSHyulC
— ANI (@ANI) May 25, 2020
चीन: वुहान की वायरोलॉजी लैब में मौजूद थे कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन, लेकिन...
देश में रविवार को 3 हजार 280 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद से भारत में रिकवरी रेट 41.57 प्रतिशत है। 50 हजार से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां सर्वाधिक 50 हजार 231 मामले देखें गए है, जिनमें से 1 हजार 635 लोगों की मौत हुई है, जबकि उपचार के बाद 14 हजार 600 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में 16 हजार 277, गुजरात में 14 हजार 56 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मौत के सर्वाधिक मामले वाले राज्यों में गुजरात (858), मध्य प्रदेश (290), पश्चिम बंगाल (272) और दिल्ली (261) शामिल हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), हरियाणा (1,184), जम्मू एवं कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), पंजाब (2,606) और तेलंगाना (1,854) जैस राज्य व केंद शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
- राजस्थान में आज कोरोना के 145 ने केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 7173 मामले हैं, मृतकों की संख्या 163 है। राज्य में ऐक्टिव केस 3150 हैं।
145 new #COVID19 positive cases reported today; the total number of positive cases in the state now stands at 7173. Death toll stands at 163. There are 3150 active cases in the state now: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/dq0ToZHNbX
— ANI (@ANI) May 25, 2020
- सोमवार को दिल्ली में 635 नए केस सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अब 14 हजार के पार हो गई है। इनमें से 7006 केस ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में 15 और मौत हुईं, जिससे दिल्ली में मौत का आंकड़ा 276 पहुंच गया है।
- उत्तराखंड में सोमवार को 15 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल केस 332 हो गए हैं। इनमें से 58 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 4 की मौत हो चुकी है।
15 #COVID19 positive cases detected in Uttarakhand today. The total number of positive cases in the state rises to 332, including 58 recovered and 4 deaths: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/64hZUQu329
— ANI (@ANI) May 25, 2020
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना
जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण से दो मरीजों की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 23 पहुंच गया है। राज्य में संक्रमण के कुल 1 हजार 621 मामले सामने आए हैं। उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 809 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
डॉक्टरों ने कहा कि 22 मई को निमोनिया की शिकायत के बाद कुलगाम जिले की एक 65 वर्षीय महिला को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 23 मई को उसकी मौत हो गई और महिला का शव मोर्चरी में रखा गया। कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें वह पॉजिटिव निकली। वहीं, अन्य मामले में एक 63 वर्षीय मरीज की जम्मू के एक अस्पताल में मौत हो गई है। जम्मू हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सोमवार को कहा, कुछ दिन पहले ही मृतक के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे। कल (रविवार) शाम रिपोर्ट आई, जिसमें उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।