Coronavirus in India: 24 घंटे में 5609 नए केस और 132 की मौत, अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Coronavirus in India: 24 घंटे में 5609 नए केस और 132 की मौत, अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-21 03:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटें में 5609 नए मरीज मिले हैं और 132 की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 12 हजार 359 हो गए हैं। इनमें से 63 हजार 624 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है। महामारी के कारण अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के एक्टिव केस की बात की जाए तो इसमें हमारा देश इटली से भी आगे निकल चुका है। इटली में 62 हजार 752 एक्टिव केस हैं। 

Economic Recovery: कोरोना के कहर के बावजूद चीन की आर्थिक बहाली में आई तेजी

सोमवार से लेकर गुरुवार सुबह तक यानी बीते चार दिनों में 563 लोगों की मौत हुई है जबकि 21 हजार 432 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  

  • बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटों में कोरोना के 5611 नए मरीज पाए गए और 140 की जान गई।
     
  • मंगलवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान 4970 केस सामने आए, 134 लोगों की मौत हुई। 
     
  • सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटों के दौरान 5242 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,157 लोगों की मौत हुई।

कोविड-19: महामारी की वजह से स्थगित हो सकते हैं SCO और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन- रूसी राजदूत

राजस्थान में कोरोना के 83 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मामले 6098 हो गए हैं। इनमें 2527 एक्टिव केस हैं जबकि 150 की मौत हुई है।


 

Tags:    

Similar News