निर्देश: कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति का नहीं होगा पोस्टमार्टम, शव भी नहीं छू पाएंगे परिजन
निर्देश: कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति का नहीं होगा पोस्टमार्टम, शव भी नहीं छू पाएंगे परिजन
- भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी
- भारत सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। वायरस के शिकार शख्स का शव उनके परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा। वहीं शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जाएगा। बता दें सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। वायरस के बीच शव को कैसे संभाला जाएं, इसके लिए भारत सरकार ने कई निर्देश जारी किए हैं।
शव का नहीं होगा पोस्टमार्टम
डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी बरतने पर संक्रमित होने से बचा जा सकता है। कोरोनावायरस रोगी के फेफड़ों से संबंधित है, इसलिए सरकार ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं करने फैसला किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निजी हॉस्पिटल के अधिकारियों को पत्र लिखा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शव को संभालने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस रहें।
कोरोनावायरस से संक्रमित फेफड़े की पहली 3D तस्वीर आई सामने, देखते ही सहमी दुनिया
शव को डिसइन्फेक्शन जरूरी
सरकार ने दिशानिर्देश में कहा है कि जिस बैग में शव को लपेटा जाएगा उसका डिसइन्फेक्शन जरूरी है। किसी भी तरह के जख्म को हाइपोक्लोराइट की सहायका से डिसइन्फेक्ट किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमने शरीर से किसी भी तरह के रिसाव को रोकने के लिए अस्पताल को निर्देश दिए है कि वह मुंह, नाक और कान बंद कर दें।