UP: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही भिड़ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता, देखें वीडियो
UP: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही भिड़ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता, देखें वीडियो
- उत्तर प्रदेश भवन में रखी गई थी मीटिंग
- गाजियाबाद प्रत्याशी पर लगाया आरोप
- हार की समीक्षा करने पहुंचे थे नेता
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आने लगी है। ऐसा ही नाजारा पश्चिमी उत्तर में मंगलवार को हुई कांग्रेस की रिव्यू मीटिंग में भी देखने को मिला, जहां कार्यकर्ता बहस पर उतर आए। इस मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे थे। सिंधिया लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे हैं।
मीटिंग उत्तर प्रदेश भवन में रखी गई थी। पार्टी नेता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने पहुंचे थे। बैठक के दौरान गजियाबाद के प्रभारी ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के उम्मीदवार को दबाव के चलते मैदान में उतारा गया था, पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रमित करते रहे।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है। नतीजों के बाद से राहुल गांधी लगातार अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं।