अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिले राहुल, कहा- यह राजनीतिक मुद्दा नहीं, होगा न्याय
अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिले राहुल, कहा- यह राजनीतिक मुद्दा नहीं, होगा न्याय
डिजिटल डेस्क, अलवर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अलवर गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। राहुल ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया है। पीड़िता से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, यह मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। दोषियों को जरूर सजा मिलेगी।
अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 उप मुख्यमंत्री @SachinPilot के साथ मीडिया से बात की। pic.twitter.com/3VDdDQbHBw
— Congress (@INCIndia) May 16, 2019
राजस्थान के अलवर में पीड़िता से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, यह मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि भावनात्मक मामला है। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं बल्कि पीड़िता से मुलाकात करने आया हूं। राहुल ने बताया, जैसे ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली थी, मैंने अशोक गहलोत से बात की। मेरे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मैं पीड़ित परिवार से मिला। उन्होंने न्याय की मांग की है। उनके साथ न्याय किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Congress President Rahul Gandhi: Soon after I heard about the incident (Alwar gang rape) I spoke to Ashok Gehlot Ji. This is not a political issue for me. I met the victim"s family and they have sought justice which will be done. Action will be taken against culprits. #Rajasthan pic.twitter.com/rjJVoVgmtQ
— ANI (@ANI) May 16, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद पीड़ित परिवार भी पूरी तरह संतुष्ट है। मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार ने बताया कि, अब वह यह नहीं चाहते हैं कि हमदर्दी जताने के लिए लोगों की भीड़ उनके पास पहुंचे। उन्हें बस राहुल गांधी का इंतजार था। परिजनों के अनुसार, राहुल गांधी ने नौकरी व पुनर्वास का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि यह आश्वासन जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में दलित महिला के साथ उसके पति के सामने ही 26 अप्रैल को गैंगरेप हुआ था। कुछ लोगों ने थानागाजी-अलवर रोड पर बाइक पर जा रहे दलित दंपति को रोका और पति की पिटाई की। उन्होंने पति के सामने महिला के साथ गैंगरेप किया। एक आरोपी ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था। घटना के बाद से राजस्थान पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।