कर्जमाफी: शिवराज बोले- मेरे भाई ने नहीं किया आवेदन, कांग्रेस ने पेश किए सबूत
कर्जमाफी: शिवराज बोले- मेरे भाई ने नहीं किया आवेदन, कांग्रेस ने पेश किए सबूत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच किसानों की कर्जमाफी वाले कांग्रेस के दावे को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि, कांग्रेस सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के भाई और चाचा तक का भी कर्जा माफ किया। शिवराज सिंह ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि, उनके भाई ने लोन माफी का आवेदन ही नहीं किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार से सवाल भी किया है कि, मेरा भाई आयकरदाता है, तो उसका कर्ज क्यों माफ किया गया। अब कांग्रेस ने शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाए हुए कर्जमाफी के सबूत पेश कर दिए हैं। इसमें भाई रोहित सिंह का कर्जमाफी वाला फार्म भी पेश किया गया है।
Former Madhya Pradesh CM, Shivraj S Chouhan: Y"day Rahul Gandhi had said that even my brother"s farm loan has been waived off. In application forms that were presented before Panchayat in Jait, it"s written that my brother Rohit hasn"t even filled application for farm loan waiver pic.twitter.com/vvTaZBXO0y
— ANI (@ANI) May 9, 2019
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर कर्ज माफी के सबूत पेश किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, शिवराज सिंह जी अब भी कुछ झूठ बोलना बाकी है। सुबह झूठ बोलकर प्रेस वालों को गुमराह किया कि मेरे भाई ने कर्जमाफी के लिए फॉर्म ही नही भरा, फिर अब यह क्या है। क्या आपने मां नर्मदा में खड़े होकर सच नही बोलने की भी कसम खाई हुई है।
शिवराज सिंह जी अब भी कुछ झूठ बोलना बाकी है ?
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) May 9, 2019
सुबह झूठ बोलकर प्रेस वालों को गुमराह किया कि मेरे भाई ने कर्जमाफी के लिए फॉर्म ही नही भरा,
फिर अब यह क्या है @ChouhanShivraj जी ?
क्या आपने माँ नर्मदा में खड़े होकर सच नही बोलने की भी कसम खाई हुई है ?#शर्म_करो_शवराज@ANI @digvijaya_28 pic.twitter.com/BLWhILmFs2
दरअसल बुधवार को ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ, लेकिन सच तो यह है कि कांग्रेस सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के भाई और चाचा तक का कर्जा माफ किया है।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर इस बात का सबूत दिया था कि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी कर्ज "जय किसान ऋण माफी योजना" के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने माफ किया है। सचिन यादव ने आरोप लगाया था कि, शिवराज सिंह को अपने परिवार की ही कर्ज़माफी का पता नहीं है और प्रदेश के किसानों की बात कर रहे है, शिवराज जी अब तो झूठ फैलाना बंद कीजिए।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी क़र्ज़ "जय किसान ऋण माफी योजना" में माफ़ हुआ, शिवराज जी को जब अपने परिवार की ही कर्ज़ माफी का पता नही है और प्रदेश के किसानों की बात कर रहे है, शिवराज जी अब तो झूठ फैलाना बंद कीजिए । pic.twitter.com/9i5GV2WOd3
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) May 8, 2019
गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दावे को खारिज कर दिया। शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर कर्जमाफी को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, उनके भाई ने कर्ज माफी के लिए आवेदन ही नहीं भरा था, फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ उनपर इतनी कृपा क्यों कर रहे हैं। शिवराज सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार का झूठ है, जब तक बैंक कर्जमाफी का प्रमाण पत्र नहीं भेजते हैं तब तक कर्ज माफी नहीं मानी जाएगी।
कमलनाथ जी आपने 21 लाख किसानों के फसल ऋण माफी की जो सूची सौंपी है, उसमें कहीं भी यूटीआर (Unique transaction reference) नंबर नहीं है और इसके बिना राशि का हस्तांतरण सम्भव नहीं है: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/M4IsCzJJP7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 9, 2019
शिवराज सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने "अल्पकालीन फसल ऋण" का 2 लाख रुपये तक का किसानों की कर्ज़ माफी का आदेश पारित किया, जबकि वचनपत्र में हर तरह की फसल ऋण माफी की बात की गई थी। उन्होंने कहा, कमलनाथ जी अब आप केवल अल्प अवधि वाले फसल ऋण माफी की बात कर रहे हैं, तो हार्टिकल्चर, फिशरीज, पशुपालन वाले और अन्य कृषि कार्यों के लिए जिन किसानों ने कर्ज़ लिया है, उनका क्या? किसानों के सभी कर्ज़ों की माफी की बात थी और अब कांग्रेस अपने ही वचन से पलट रही है।
शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार का पहला आदेश ही झूठा है, किसानों को छलने वाला है। राहुल गांधी जी, कमलनाथ जी, आपने किसानों को दिया हुआ वचन नहीं निभाया है। कमलनाथ जी आपने 21 लाख किसानों के फसल ऋण माफी की जो सूची सौंपी है, उसमें कहीं भी यूटीआर (Unique transaction reference) नंबर नहीं है और इसके बिना राशि का हस्तांतरण संभव नहीं है। शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल भी किया है कि, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि आयकर देने वाले किसान का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा। मेरा भाई आयकरदाता है, तो उसका कर्ज क्यों माफ किया गया? कमलनाथ इसका जवाब दें।