मोदी सरकार को घेरने कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों से मांगा समर्थन, 4 नवंबर को बुलाई बैठक

मोदी सरकार को घेरने कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों से मांगा समर्थन, 4 नवंबर को बुलाई बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-02 09:31 GMT
मोदी सरकार को घेरने कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों से मांगा समर्थन, 4 नवंबर को बुलाई बैठक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। कांग्रेस ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए 10 दिन का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस केंद्र सरकार को मंदी, बेरोजगारी सहित कई अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों की 4 नवंबर को बैठक बुलाई है। साथ उनसे सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में समर्थन की मांग की है। 

 

गौरतलब है कि कांग्रेस 1 नवंबर से 8 नवंबर तक कुल 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। वहीं 5 से 15 नवंबर के बीच विरोध प्रदर्शन का आयोजित करने वाली है। विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेस ने दिग्गज नेता संबोधित करेंगे। इसे जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जबकि दिल्ली में इसे व्यापक तौर पर आयोजित किया जाना है।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों एवं प्रभारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत, सार्वजनिक क्षेत्रों की हालत और बेरोजगारी जैसे कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन होगा। 

Tags:    

Similar News