आधे घंटे पहले लीक हुआ था CBSE इकोनॉमिक्स का पेपर

आधे घंटे पहले लीक हुआ था CBSE इकोनॉमिक्स का पेपर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-01 13:16 GMT
आधे घंटे पहले लीक हुआ था CBSE इकोनॉमिक्स का पेपर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2 दिनों पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि परीक्षा से करीब आधे घंटे पहले इकनॉमिक्स का पेपर लीक किया गया था। हालांकि एक दिन पहले मेल के जरिए CBSE को मिला 10th मैथ्स के पेपर की गुत्थी पुलिस अब तक पूरी तरह से नहीं सुलझा पाई है। इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। सूत्र बताते है कि इस पेपर को 10वीं कक्षा के ही एक छात्र ने अपने पिता की मेल आईडी से भेजा था।

तौकीर ने किया था वाट्सएप पेपर वायरल
दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी क्राइम आलोक कुमार ने रविवार को कहा, इस मामले में दिल्ली के स्कूल के दो शिक्षक रोहित (26) और ऋषभ (29) के अलावा कोचिंग सेंटर के एक ट्यूटर तौकीर (26) को गिरफ्तार किया है। दोनों शिक्षकों ने इकोनॉमिक्स का पेपर शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले 09.15 am पर पर्चे को खोल दिया। जबकि पेपर को 09:45 am पर खोला जाना था। इसके बाद उसकी तस्वीर तौकीर को भेज दी। तौकीर ने यह तस्वीर अपने स्टूडेंट्स के आगे वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दी। इस तरह से इकोनॉमिक्स का पर्चा लीक हो गया। एक स्टूडेंट से पूछताछ और वाट्सएप ग्रुप की जांच कर पुलिस ट्यूटर तौकीर तक पहुंची है। फिलहाल, पुलिस की दो टीमें मैथ्स और इकोनॉमिक्स पेपर लीक की जांच कर रही हैं।

 



ईमेल पर सस्पेंस बरकरार
वहीं पुलिस ने फिलहाल इस बात का जवाब नहीं दिया है कि परीक्षा के एक दिन पहले सीबीएसई चेयरपर्सन अनीता करवाल को जो 10वीं मैथ्स के पेपर की कॉपी भेजी गई थी वो कहा से आई। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईमेल एड्रेस की पहचान के लिए गूगल से भी मदद मांगी थी। गूगल ने पुलिस को इस एड्रेस से जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया कर दी है। ऐसे में ये देखना होगा कि पुलिस आखिर कब तक उस शख्स तक पहुंच पाती है जिसने CBSE को मेल कर पेपर लीक के बारे में चेताया था। 

अलर्ट के बाद भी नहीं उठाया कदम
इस मामले में लुधियाना में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए विसलब्लोअर ने कहा था कि, "यू ट्यूब पर पेपर लीक करने वाले शख्स तक पहुंचने में मैं कामयाब हो गया था। इसके बाद मैने CBSE, PM और पुलिस को इस बारे में अलर्ट किया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। वहीं उन्होंने दावा किया था कि पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी 100% लीक हुआ है"।  

12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा की तारीख का ऐलान
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर CBSE 10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने की खबरों के बाद दोनों को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया। ये परीक्षा देश भर में 25 अप्रैल को होगी। वहीं 10वीं कक्षा के मैथ्स की परीक्षा की तारीखों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। 15 दिनों में इस पर CBSE फैसला लेगी। CBSE के मुताबिक अगर जरुरत पड़ी तो सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में ही 10वीं के मैथ्स की परीक्षा होगी। 

Tags:    

Similar News