महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक
महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जद्दोजहद में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने निवास पर पार्टी कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार गठन को लेकर अहम चर्चा हो सकती है।
Maharashtra: Bharatiya Janata Party (BJP) senior leaders to meet today at Chief Minister Devendra Fadnavis" residence in Mumbai, to discuss the present situation in the state.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
फडणवीस के निवास पर बुलाई गई आपात बैठक काफी अहम मानी जा रही है। सोमवार को सीएम फडणवीस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद यह बैठक बुलाई है।
भागवत को लिखा पत्र
इधर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में भागवत को सरकार के गठन प्रक्रिया में दखल देने की मांग की है। तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। जिसे दूर करने में मदद करें। बता दें किशोर तिवारी को बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करीबी माना जाता है।