उन्नाव रेप केस: बीजेपी ने आरोपी MLA सेंगर को पार्टी से निकाला
उन्नाव रेप केस: बीजेपी ने आरोपी MLA सेंगर को पार्टी से निकाला
- उन्नाव रेप केस में बीजेपी का बड़ा एक्शन
- बीजेपी ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बीजेपी ने उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले कुलदीप सिंह को बीजेपी ने निलंबित किया था, लेकिन रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद विधायक सेंगर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
बता दें कि विपक्ष के विरोध के बीच सेंगर का मामला बीजेपी के लिए गले की फांस बनता जा रहा था। ऐसे में पार्टी से सेंगर को निकालने का फैसला लिया गया। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्नाव रेप केस और पीड़ित परिवार के ऐक्सिडेंट केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था।
MLA Kuldeep Singh Sengar (Unnao rape accused) has been expelled from BJP. pic.twitter.com/GTBqkswRR1
— ANI (@ANI) August 1, 2019
विपक्षी दलों का आरोप था कि इस पूरे मामले में विधायक सेंगर को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि सेंगर दो साल से पार्टी से निलंबित हैं और रहेंगे। इसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें भी सोशल मीडिया सामने आ रही थीं, जिसमें सेंगर की पत्नी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रही थीं। इसे लेकर भी विपक्षी दलों ने बीजेपी से सवाल पूछा था।