गुजरात में बड़ी सियासी हलचल, सीएम विजय रूपाणी ने अचानक दिया इस्तीफा, इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी!
मुख्यमंत्री का इस्तीफा गुजरात में बड़ी सियासी हलचल, सीएम विजय रूपाणी ने अचानक दिया इस्तीफा, इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी!
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में बड़ा उलटफेर। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा।
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigns pic.twitter.com/J8hl8GCHui
— ANI (@ANI) September 11, 2021
सीएम का अचानक इस्तीफा देने इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि गुजरात में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रूपाणी का अचानक इस्तीफा देना सभी को चौंका रहा है। गुजरात तीसरा राज्य है जहां बीजेपी की सरकार है और सीएम ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले उत्तराखंड और कर्नाटक के सीएम बदले जा चुके हैं।
इस्तीफा देने के बाद रूपाणी ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें नेतृत्व का मौका दिया। रूपाणी ने कहा कि अब गुजरात का विकास नए नेतृत्व के हाथों में होगा अब वो नई भूमिका में पार्टी को अपनी सेवाएं देंगे।
दो बार ली शपथ
विजय रूपाणी दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। रूपाणी 2016 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने 7 अगस्त को सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव 2017 में हुए। बीजेपी ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी की। रूपाणी विधायक दल के नेता चुने गए और फिर मंत्री बने। 26 दिसंबर 2017 को उन्होंने दोबारा पद की शपथ ली।
क्या अमित शाह हैं सूत्रधार?
गुजरात में अचानक शुरू हुए इस पॉलीटिकल ड्रामे के पीछे क्या अमित शाह हैं। ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि वो पिछले दिनों गुजरात में थे। जहां उन्होंने बैठक भी ली। इस बैठक के चंद दिनों बाद ही रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि इस बात की पुष्टि रूपाणी या पार्टी के स्तर से नहीं हुई है।
कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?
विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि अब गुजरात की कमान किसके हाथ में होंगी। इसके लिए चार नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें मनसुख मंडाविया, पुरूषोत्तम रूपाला, नितिन पटेल और सीआर पाटिल के नाम शामिल हैं।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
रूपाणी का इस्तीफा होते ही गुजरात में सियासी भूचाल आ गया है। इस बीच कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
Dear @narendramodi Ji,
— Saral Patel (@SaralPatel) September 11, 2021
Change CMs, ministers, MPs, MLAs all you want in Gujarat. But people of Gujarat won’t forget the pain and suffering that they went through because of sheer incompetence and arrogance of BJP.
Gujarat has had enough, Your days are numbered. #VijayRupani https://t.co/DWZxHRwHTW
आप ने भी गुजरात के इस सियासी घटनाक्रम पर चुटकी ली है।
AAP Chronology Samajhiye!
— Join AAP (@JoinAAP) September 11, 2021
AAP became active in #Uttarakhand Politics
CM of Uttarakhand resigned.
AAP became active in #Gujarat Politics
Gujarat CM #Vijayrupani resigned
इसे कहते है STRONG OPPOSTION