दिल्ली पहुंची बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात
बांग्लादेश प्रधानमंत्री का आज से चार दिवसीय भारतीय दौरा दिल्ली पहुंची बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात
- ऊर्जा
- खाद्य सुरक्षा और कारोबारी निवेश पर वार्ता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं। वे अपनी 4 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं। वे अपनी 4 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। pic.twitter.com/LFRgiJs0GE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2022
भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए बांग्लादेश प्रधानमत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारतीय दौरे पर है। इस दौरान शेख हसीना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कई अहम द्विपक्षीय व्यापार वाले मामलों पर चर्चा कर सकती है। खबरों के मुताबिक बांग्लादेश पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। 2019 के बाद शेख हसीना की यह पहली भारतीय यात्रा है। हसीना अजमेर दरगाह की भी यात्रा कर सकती है।
बताया जा रहा है दोनों पड़ोसी देशों के बीच दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और व्यापार बढ़ाने संबंधी निवेश पर चर्चा होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश पीएम हसीना भारत से खाद्य आपूर्ति, नेपाल और भूटान माल भेजने की अनुमति की मांग कर सकती हैं।