शॉर्ट सर्किट के चलते ग्रेटर नोएडा में एक बैंक के एटीएम में लगी आग

उत्तरप्रदेश शॉर्ट सर्किट के चलते ग्रेटर नोएडा में एक बैंक के एटीएम में लगी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 04:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • कोई जनहानि नहीं

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक बैंक के एटीएम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको ग्रीन मीडोज के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को फोन करके यह सूचना दी कि सोसाइटी के बाहर आर्केडिया कॉम्प्लेक्स में लगे इंडसैंड बैंक के एटीएम में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उसने फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है। बैंक प्रबंधक को सूचना दे दी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News