अरुणाचल प्रदेश के बदले नाम पर चीन को अमेरिका ने दिया कड़ा जवाब
ड्रैगन की चालबाजी अरुणाचल प्रदेश के बदले नाम पर चीन को अमेरिका ने दिया कड़ा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन समय-समय पर गलत बयान देता रहता है। इस बार ड्रैगन ने नाकाम हरकत करते हुए अरुणाचल से जुड़ी जगहों का नाम अपने नक्शे में बदला है। हालांकि नामों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कोई खास तवज्जों न देते हुए। इसे सिरे से खारिज किया और चीन की इस कोशिश को नाकाम बताया।
चीन की इस हरकत पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन के प्रयासों का "दृढ़ता से विरोध" करता है।
इससे पहले चीन की नाकाम कोशिश पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न, अविच्छेद्य अंग है। नाम वास्तविकता को नहीं बदलेगा। बीते छह सालों में ये तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश की जगहों के नाम बदले हैं।
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन ने जिन जगहों के नाम बदलने या 'मान्यता' देने का फैसला किया है उसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास की एक जगह भी शामिल है।
आपको बता दें चीन ने 1अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 जगहों के नाम बदले और अरूणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी भाग ज़ंगनान' बताता है। बदले गए नामों की सूची में दो रिहाइशी इलाक़े, पांच पर्वत चोटियां, दो नदियां और दो अन्य इलाक़े शामिल हैं। सूची के साथ ड्रैगन ने मैप भी जारी किया।