बक्सर में पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन , पावर प्लांट को किया आग के हवाले

किसान प्रदर्शन बक्सर में पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन , पावर प्लांट को किया आग के हवाले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-11 10:40 GMT
बक्सर में पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन , पावर प्लांट को किया आग के हवाले
हाईलाइट
  • बिहार में किसानों ने किया उग्र प्रर्दशन

डिजिटल डेस्क, बक्सर। बिहार के बक्सर में बुधवार को पुलिस को किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। गुस्साए किसानों ने पुलिस की गाड़ियां भी जला डालीं। दरअसल किसान कई दिनों से चौसा में एसजेवीएन के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित करने पर उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस बीच मंगलवार की देर रात को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक किसानों के घरों में घुसकर लाठी चार्ज की। इस दौरान पुलिस ने बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पुलिस के द्वारा किए गए इस मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार सुबह को किसान पावर प्लांट में घुस गए और वहां पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

जानें क्या है पूरा मामला ?

17 अक्टूबर से स्थानीय किसान उचित मुआवजे की मांग के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मंगलवार की देर रात को पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। मंगलवार को किसानों ने पावर प्लांट का मुख्य गेट को बंद कर दिया था। जिसके बाद  पुलिस-प्रशासन ने किसानों से बातचीत करने के बजाय लाठी डंडे से कार्रवाई करना बेहतर समझा। 

पुलिस ने देर रात तक की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार रात 11 बजे के बाद बनारपुर गांव में किसानों के घरों में घुसकर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा।  इस दौरान पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी  भी मौजूद नहीं थी। 

पुलिस का यह ड्रामा गांव में देर रात करीब तीन बजे तक चला। जिसके बाद ग्रामीणों की सजगता के बाद पुलिस को गांव से जाना पड़ा। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई के बाद पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद सुबह में पावर प्लांट के सामने काफी भारी संख्या में लोग इकठ्ठा होने लगे। जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने पावर प्लांट में जमकर तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 

Tags:    

Similar News