नापाक साजिश: सीमा पर 50 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय, 300 आतंकी मौजूद
नापाक साजिश: सीमा पर 50 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय, 300 आतंकी मौजूद
- आतंकियों की ट्रेनिंग जारी
- कश्मीर में बड़ी घुसपैठ की तैयारी में पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अपने नापाक साजिशों को कभी बंद नहीं करेगा। पाक लगातार भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई खतरनाक मंसूबों को पूरा करने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 50 से ज्यादा लॉन्चिंग पैड सक्रिय हो गए है। यहां पर 300 से ज्यादा आतंकवादी हैं, जो भारत में घुसपैठ कर सकते हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अपने इनपुट के जरिए साजिश का पता लगाया है। लॉन्चिंग पैड में अधिकांश उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर की नीलम घाटी इलाके में हैं। इन आतंकवादियों को पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी ने ट्रेनिंग दी है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी मार्च-अप्रैल के महीने में कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर सकते हैं। हाल में दोबारा शुरू हुए लॉन्चिंग पैड अधिकाश नीलम, लीपा और टंगडार घाटी में हैं। इनमें से अधिकाश पिछले साल बालाकोट हमले के बाद बंद हो गए थे। एजेंसियों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद सरगना अजहर मसूद का भाई रऊफ असगर भारत में बड़ा हमला करना चाहता है। वह आतंकियों से दो बार मिलने पहुंचा था।