कर्नाटक में कोरोना के 268 नए मामले, 14 की मौत
कोविड-19 महामारी कर्नाटक में कोरोना के 268 नए मामले, 14 की मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-01 03:00 GMT
हाईलाइट
- राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोना के 268 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि सोमवार को 1,119 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में कोरोना के 5,623 सक्रिय मामले हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है, जबकि डेथ रेट 5.22 प्रतिशत है। कर्नाटक में रविवार को 366 नए मामले सामने आए और 17 मौतें हुई हैं।
बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के 161 मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं, जबकि 550 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। शहर में वर्तमान में कोरोना के 3,249 सक्रिय मामले हैं। यदगीर, रामनगर, मांड्या, हावेरी, गडग और बागलकोट जिलों में बीते 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि राज्य के अधिकांश अन्य जिलों में कम मामले दर्ज किए गए।
(आईएएनएस)