केरल में बारिश का कहर, 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाई गई सेना

केरल में बारिश का कहर, 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाई गई सेना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-09 12:03 GMT
हाईलाइट
  • केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश के कारण आई बाढ़ और लैंडस्लाइड में 20 लोगों की मौत हो गई है।
  • जल स्तर बढ़ने के कारण 26 साल बाद इडुक्की डैम के गेट खोले गए।
  • नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम और आर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश के कारण आई बाढ़ और लैंडस्लाइड में 26 लोगों की मौत हो गई है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक इडुक्की में 11, मलापुरम में 5, कोझिकोड में 1, वायनाड में 3 और कन्नौर में 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है। नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स (NDRF) और आर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बाढ़ प्रभावित लोगों को रिलीफ कैंप में ले जाया गया है। वहीं जल स्तर बढ़ने के कारण 26 साल बाद इडुक्की डैम के गेट खोले गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि केरल  में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात चिंताजनक हैं।

 

#WATCH Kerala Fire Rescue Department rescue people from low-lying residential areas using boats as rain water enters houses in Pathalam, Ernakulam. #Kerala pic.twitter.com/TnnmPItU9T

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री पी विजयन से राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। केरल को हर संभव मदद दी जाएगी। हम केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"

 

 

एर्णाकुलम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पानी छोड़े जाने के कारण इन क्षेत्रों में परेशानी की आशंका को देखते हुए चोरिनक्कारा और कोमबनाद गांवों में राहत शिविर खोले गए हैं। आर्मी, नेवी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य चला रही है। लोगों को नांव की मदद से उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनरई विजययन ने कहा है कि हमने सेना, नौसेना, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ से मदद मांगी हैं। सीएम ने जानकारी दी कि नेहरू ट्रॉफी बोट रेस कैंसिल कर दी गई है।

 

 

भारी बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। पेरियार नदी में बढ़े वॉटर लेवल के बाद कोच्ची एयरपोर्ट पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया था, जिसे देखते हुए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि फ्लाइट्स के डिपार्चर पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। अधिकारियों ने कहा, फ्लाइट के अराइवल को सस्पेंड करने का फैसला 2013 में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए लिया गया। वहीं बारिश के कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है। भारी बारिश से पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

 

 

बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण पेरियार नदी पर बने इडुक्की डेम में पानी का स्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर बढ़कर 169 मीटर पर पहुंच गया था। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बांध का जलस्तर 2,394.72 फुट हो गया। जबकि बांध की अधिकतम क्षमता का स्तर 2,403 फुट ही है। जिसके बाद गुरुवार को इडुक्की डेम के गेट खोले गए। इससे पहले इडुक्की बांध के गेट 1992 में खोले गए थे। 

 

Tags:    

Similar News