जम्मू-कश्मीर में 110 कोविड मामले सामने आए, 153 लोग हुए ठीक
कोविड-19 जम्मू-कश्मीर में 110 कोविड मामले सामने आए, 153 लोग हुए ठीक
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 17:00 GMT
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में 110 कोविड मामले सामने आए
- 153 लोग हुए ठीक
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को नए कोविड-19 मामलों के मुकाबले अधिक लोग ठीक हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 110 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 153 मरीज ठीक हुए हैं।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 26 स्वस्थ और 26 मामले और कश्मीर संभाग से 127 स्वस्थ और 84 मामले सामने आए। इस अवधि के दौरान कोई ताजा मौत नहीं हुई है। यहां अब तक 329,430 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 323,663 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,422 लोगों ने दम तोड़ दिया है। ब्लैक फंगस के कुल 46 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,345 है, जिनमें से 299 जम्मू संभाग से और 1,046 कश्मीर संभाग से हैं।
(आईएएनएस)