जी20 बैठक से पहले राजधानी दिल्ली में खालिस्तान समर्थक एक्टिव! 5 मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए विवादित स्लोगन, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
- राजधानी में खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन
- खुफिया एजेंसी हुई एक्टिव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखा गया है कि 'भारत खालिस्तान का हिस्सा है।' साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बात लिखी गई है। यह ऐसे समय में लिखा गया है जब भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। कुछ ही दिनों में दिल्ली में जी20 सदस्यों की बैठक होने वाली है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन जुट गया है ताकि इस नापाक हरकत का पर्दाफाश किया जा सके। खालिस्तान समर्थकों की इस हरकत पर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
दिल्ली के पांच अलग-अलग स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थन में स्लोगन लिखना काफी हैरान कर रहा है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की पुलिस भी सर्तक हो गई है। ये स्लोगन मेट्रो स्टेशन के दीवारों पर लिखा गया है। खालिस्तान समर्थन स्लोगन और नारा भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
यहां लिखे गए हैं स्लोगन
दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर प्रतिबंधित स्लोगन लिखे गए हैं उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखे गए हैं।
7 तारीख से जी20 की बैठक शुरू
दिल्ली मेट्रो की दीवार पर लिखा गया है 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे, मोदी इंडिया कमिटेड जेनोसाइड आफ सिख, खालिस्तान एसएफजे रेफरेंडम जिंदाबाद।' यह मामला इसलिए गंभीर हो जाता है क्योंकि अगले महीने के 7 तारीख से जी20 समिट शुरू हो रहा है। जी20 में मौजूद सभी सदस्य (देश) इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। जिसकी बैठक राजधानी दिल्ली में ही हो रही है। बैठक से पहले देश विरोधी ताकतें उभरने लगी हैं। जिस पर केंद्र की सरकार को नकेल कसना होगा ताकि देश की छवि बाहर गलत न जाए
दिल्लीवासियों को उठानी पड़ सकती है दिक्कत
जी20 की बैठक के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार हो चुकी है। सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईबी, सीबीआई, रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार (25 अगस्त) को कहा था कि, जी20 की वजह से दिल्लीवालों को असुविधा हो सकता है। जिसके लिए आप तैयार रहें।