जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: सेकंड फेज में शाम 5 बजे तक 54% मतदान, रियासी में 71.81% वोटिंग, श्रीनगर में रफ्ता सबसे स्लो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 03:13 GMT
Live Updates - Page 3
2024-09-25 04:08 GMT

उमर अब्दुल्ला ने की फर्स्ट फेज इलेक्शन की तारीफ

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने पहले चरण की सराहना करते हुए कहा- हम 10 साल से जम्मू-कश्मीर में चुनाव का इंतजार कर रहे हैं । पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। 

2024-09-25 03:47 GMT

जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने डाला वोट

राजौरी जिले के नौरोरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। 

2024-09-25 03:38 GMT

JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने वोट डालने के बाद लोगों से की अपील

बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी कैंडिडेट अब्दुल रहीम राथर ने अपना वोट डालने के बाद कहा- यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की आवाम को 10 साल बाद मतदान करने का मौका मिल रहा है। पिछले 10 सालों से यहां की जनता को काफी मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट एक कीमती चीज है तो सभी को मतदान करने आना चाहिए। 


2024-09-25 03:26 GMT

हब्बाकदल के लोग लाएंगे बदलाव- PDP कैंडिडेट आरिफ लाइग्रो

श्रीनगर से हब्बाकदल विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) कैंडिडेट आरिफ लाइग्रो ने कहा- काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बाकदल के लोग बदलाव लाएंगे। 

2024-09-25 03:21 GMT

मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट जावेद राणा ने दावा वोट

पूंछ जिले की मेंढर विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट जावेद राणा ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।

Tags:    

Similar News