हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा में 338 उम्मीदवारों के नाम हुए रद्द, 90 सीटों में 1221 उम्मीदवारों के नामांकन वैध

  • 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
  • 16 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं वापस
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी पूरी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 09:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, सभी 90 सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। जांच 22 जिलों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में हुई है। 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनकी जांच के समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक 1221 उम्मीदवारों को वैध पाया गया है। वहीं 338 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में कमी होने के चलते उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है।

किसने दिया पूरा डाटा?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की तरफ से पूरा डाटा दिया गया है। इन्होंने सभी 22 जिलों में जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिले में 22 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई है। वहीं अंबाला में 43, यमुनानगर में 45, कुरुक्षेत्र में 58, कैथल में 68, करनाल में 65 उम्मीदवार वैध पाए गए।

ऐसे ही पानीपत जिले में 42 उम्मीदवारों को वैध पाए गए हैं। सोनीपत जिले में 72, जींद में 85, फतेहाबाद जिले में 46, सिरसा जिले में 66, हिसार में 112 और भिवानी में 69 उम्मीदवारों के नाम वैध पाए गए हैं। इसके अलावा चरखी दादरी में 36, रोहतक में 60, झज्जर में 51, महेंद्रगढ़ में 46, रेवाड़ी जिले में 42, गुरुग्राम में 62, नूंह में 23, पलवल में 52 और फरीदाबाद में 56 उम्मीदवारों के नामांकन निर्देशों के अनुसार वैध पाए गए हैं।

कब तक नाम ले सकते हैं वापस?

पंकज अग्रवाल ने ये भी बताया कि उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके बाद सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूचि प्रकाशित कर दी जाएगी। साथ ही उस दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की तरफ से चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। वोटिंग 5 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:0 बजे तक चलेंगे। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और उनकी गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 

Tags:    

Similar News