बजट 2024: वित्त मंत्री ने टैक्स पर नहीं दी राहत, टैक्स स्लैब नहीं हुआ कोई बदलाव, महिलाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर एक परिवर्तनकारी कदम
अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है। इससे भविष्य में भारत व्यापार के क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति करेगा"
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है।" pic.twitter.com/ayst3HCwe8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
सरकार ने जन केंद्रित शासन प्रदान किया - वित्त मंत्री
अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।"
Translate post
महिला कल्याण के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि बीते 10 साल में सरकार ने महिला कल्याण के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने कहा, "पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं।"
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए...ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं।" pic.twitter.com/zFE2X5XFvp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता की जरुरतें हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदातापर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदातापर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।" pic.twitter.com/H8aM2nY0Wc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
साल 2047 तक भारत को बनाएंगे विकसित देश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि हाल के दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं। जिस समय पीएम मोदी ने सत्ता संभाली थी तब उनके सामने कई चुनौतियां थीं। अर्थव्यवस्था को मजबूती और लोगों को रोजगार देने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाए बनाई गईं। सरकार का फोकस समावेशी विकास पर है। हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का है।
10 साल में अर्थव्यवस्था में हुए सकारात्मक बदलाव
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि "भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया।"
वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल पर अंतरिम बजट पेश कर दिया है और बजट भाषण शुरू कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। pic.twitter.com/4MTBlsJvyl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
बजट को मिली केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी
अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब वित्त मंत्री संसद परिसर में स्थित सदन में बजट पेश करने के लिए जा रही हैं। सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री का आधिकारिक भाषण शुरू होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट देश की जनता के अच्छा होगा।
कैबिनेट मीटिंग जारी, थोड़ी देर में बजट पर लगेगी मुहर
राष्ट्रपति भवन से निकलकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंची। जहां पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है। कुछ समय बाद बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी।
संसद में बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल
अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स जहां 215.79 0.30 फीसदी चढ़कर 71,967 पर पहुंच गया है, वहीं एनएसई निफ्टी 57.25 अंक चढ़कर 21,782 पर बना हुआ है.