लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, पहले चरण में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में मतदान, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-16 08:53 GMT
Live Updates - Page 2
2024-03-16 10:18 GMT

जाति-धर्म और निजी टिप्पणियों की मनाही

चीफ इलेक्शन कमीशनर ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वाले बयानों से दूर रहने को कहा है। साथ ही नेताओं पर निजी टिप्पणियों की भी मनाही है।

2024-03-16 10:12 GMT

धनबल के साथ मसल पॉवर पर भी शिकंजा

धनबल के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ने मसल पॉवर के दुरूपयोग के खिलाफ भी चेताया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."

2024-03-16 10:10 GMT

मिस इंफॉर्मेशन फैलाने पर सख्त कार्रवाई

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान गलत सूचना फैलाने वालों को भी दबोचा जाएगा। गलत सूचना फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

2024-03-16 10:07 GMT

ट्रांजैक्शन पर रहेगी आयोग की नजर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी संदिग्ध ट्रांजैक्शंस पर नजर रखी जाएगी। चुनाव के दौरान शराब, साड़ी और कुकर बांटने वालों पर भी नजर रहेगी। चुनाव के दौरान जरूरत से ज्यादा धनबल के इस्तेमाल पर आयोग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2024-03-16 10:04 GMT

घर जाकर मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं..."

2024-03-16 10:03 GMT

मोबाइल से करें शिकायत

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के आस पास चुनावों के दौरान नियम तोड़े जाते हैं या कुछ भी गलत किया जाता है तो आम जन अपनी मोबाइल के जरिए शिकायत कर सकते हैं। अगर कहीं पैसा बांटा जा रहा है तो आप अपने मोबाइल से फोटो खींचकर आयोग को भेंज सकते हैं। लोकेशन ट्र्रैश कर चुनाव आयोग तुरंत इन शिकायतों पर एक्शन लेगी।

2024-03-16 09:59 GMT

पर्यावरण का पूरा ध्यान

चुनावी के दौरान पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथ के बाहर वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जाएगा और कागज के इस्तेमाल को न्यूनतम करने की कोशिश की जाएगी।

2024-03-16 09:57 GMT

बूथ पर मिलेगी सभी जरूरी सुविधाएं

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। पीने के पानी से लेकर पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर रैंप और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी।

2024-03-16 09:52 GMT

55 लाख ईवीएम

राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित आंकड़े भी पेश किए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।"

2024-03-16 09:50 GMT

1.82 करोड़ नए मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं..."

Tags:    

Similar News