लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, पहले चरण में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में मतदान, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को नतीजे
जाति-धर्म और निजी टिप्पणियों की मनाही
चीफ इलेक्शन कमीशनर ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वाले बयानों से दूर रहने को कहा है। साथ ही नेताओं पर निजी टिप्पणियों की भी मनाही है।
धनबल के साथ मसल पॉवर पर भी शिकंजा
धनबल के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ने मसल पॉवर के दुरूपयोग के खिलाफ भी चेताया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."
मिस इंफॉर्मेशन फैलाने पर सख्त कार्रवाई
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान गलत सूचना फैलाने वालों को भी दबोचा जाएगा। गलत सूचना फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ट्रांजैक्शन पर रहेगी आयोग की नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी संदिग्ध ट्रांजैक्शंस पर नजर रखी जाएगी। चुनाव के दौरान शराब, साड़ी और कुकर बांटने वालों पर भी नजर रहेगी। चुनाव के दौरान जरूरत से ज्यादा धनबल के इस्तेमाल पर आयोग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घर जाकर मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं..."
मोबाइल से करें शिकायत
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के आस पास चुनावों के दौरान नियम तोड़े जाते हैं या कुछ भी गलत किया जाता है तो आम जन अपनी मोबाइल के जरिए शिकायत कर सकते हैं। अगर कहीं पैसा बांटा जा रहा है तो आप अपने मोबाइल से फोटो खींचकर आयोग को भेंज सकते हैं। लोकेशन ट्र्रैश कर चुनाव आयोग तुरंत इन शिकायतों पर एक्शन लेगी।
पर्यावरण का पूरा ध्यान
चुनावी के दौरान पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथ के बाहर वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जाएगा और कागज के इस्तेमाल को न्यूनतम करने की कोशिश की जाएगी।
बूथ पर मिलेगी सभी जरूरी सुविधाएं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। पीने के पानी से लेकर पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर रैंप और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी।
55 लाख ईवीएम
राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित आंकड़े भी पेश किए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।"
1.82 करोड़ नए मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं..."