लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, पहले चरण में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में मतदान, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-16 08:53 GMT
Live Updates - Page 3
2024-03-16 09:48 GMT

राज्यों में समीक्षा

चीफ इलेक्शन कमीशनर ने बताया कि सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव करवाना चुनौतीपूर्ण है लेकिन, आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है। चीफ आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक राज्य में चुनावी तैयारियों और हालातों की समीक्षा की गई है। 

2024-03-16 09:45 GMT

'97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आयोग करीब दो साल से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं वहीं पोलिंग स्टेशन की संख्या 10.5 लाख है।

2024-03-16 09:41 GMT

शुरू हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नवनियुक्त आयुक्तों ज्ञानेळ कुमार और सुखबीर सिंह संधू को इन्ट्रोड्यूस किया।

2024-03-16 09:33 GMT

थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही देर में होने वाला है। प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग की तरफ से तारीख के साथ-साथ पूरे शेड्यूल की जानकारी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News