भारत-अमेरिका संबंध: सीआईआई में बोले विदेश मंत्री जयशंकर ,ट्रंप प्रशासन का आना व्यापार नजरिए से एक बड़ा बदलाव

  • पड़ोसी देशों से मजबूत हुए आर्थिक और सामाजिक संबंध
  • नवाचार और कौशल से आकर्षक साझेदार बनेगा भारत
  • भारत- अमेरिका संबंधों पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 13:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ के सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कहा है कि ट्रंप प्रशासन का आना व्यापार नजरिए से एक अहम बदलाव है। और इस पर चर्चा होना आम बात है। विदेश मंत्री ने आगे कहा भारत के पास जितनी अधिक क्षमताएं होंगी, देश की ताकत भी उतनी बढ़ेगी। हमारे पास जितना नवाचार और अच्छा कौशल होगा, उतने ही आकर्षक साझेदार बनेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि कई देशों में पूर्ववर्ती सरकारों के अनुभवों से ही सरकार नीति तैयार करती है। जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग समय के साथ गहरे और मजबूत हुए है। दोनों देशों सहयोग और संभावनाए तलाशती है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच अर्थव्यवस्थाओं को लेकर लाभकारी समझौते बनाए जाएं।

आर्थिक और सामाजिक संबंध पहले से अधिक मजबूत हुए हैं। साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव हो गए है। जयशंकर ने अमेरिका और चीन के बीच के संबंधों को लेकर कहा है कि दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया है जिसकी कल्पना नहीं कर सकते है।

Tags:    

Similar News