महाराष्ट्र सियासत: CM फेस पर आज खत्म होगा सस्पेंस, अगले पांच साल कैसी होगी महायुति की रणनीति, सबकुछ होगा साफ

CM फेस पर आज खत्म होगा सस्पेंस, अगले पांच साल कैसी होगी महायुति की रणनीति, सबकुछ होगा साफ
  • महाराष्ट्र सियासत के लिए आज बड़ा दिन
  • 23 नवंबर को आए राज्य के चुनावी नतीजे
  • महाराष्ट्र में महायुति को मिली बड़ी जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीएम फेस पर जारी सस्पेंस आज यानी सोमवार (02 दिसंबर, 2024) खत्म हो जाएगा। शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने रविवार देर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री तय कर लिया जाएगा और उनकी पार्टी ने बिना शर्त का समर्थन दिया है फिर निर्णय चाहे कोई भी हो। वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक बीजेपी नेता के हवाले से बताया कि सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो चुका है। इधर, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक बीजेपी नेता के हवाले से बताया है कि सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है।

सीएम फेस पर संशय बरकरार

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

बता दें कि, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक सीएम फेस को लेकर संशय साफ नहीं हुआ है। इस बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है। हाल ही में एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया था कि बीजेपी के शीर्ष नेता जो फैसला लेंगे, उन्हें वह मंजूर होगा।

महायुति को राज्य में मिली बड़ी जीत

बता दें कि, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत हासिल की। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में महायुति की ओर से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली। वहीं, एमवीए में शामिल शिवसेना-यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है।

Created On :   2 Dec 2024 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story