'आप' में ओझा: अवध ओझा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, केजरीवाल-सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी की ज्वॉइन

  • अवध ओझा ने थामा 'आप' का हाथ
  • पूर्व सीए और पूर्व डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता
  • विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 07:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईएएस कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) ने सोमवार (2 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन कर ली है। ओझा ने आप संयोजक और राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। 

अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि, ओझा अपनी टीचिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिलता है। फेसबुक और एक्स पर ना होने के बाद भी वह लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं।

यह भी पढ़े -आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, बड़ी संख्या में मौजूद रहेगा पुलिस बल, कई स्कूल में चल रही है ऑनलाइन क्लास

ओझा पहुंचे पार्टी दफ्तर

फेमस टीचर अवध ओझा आज (2 दिसंबर) दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे। जहां केजरीवाल और सिसोदिया ने उनका स्वागत किया और उन्हें दफ्तर के अंदर लेकर गए। 

क्या चुनाव लड़ेंगे ओझा?

दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अवध ओझा के आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल, राजधानी की कुल 70 विधानसभा सीटों पर अगले साल चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अभी से ही पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद AAP ने 11 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। 

चुनावी मैदान में AAP अकेले

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने रविवार (1 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद दी थी। केजरीवाल ने साफ कर दिया कि आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा।

Tags:    

Similar News