मणिपुर के मामले पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सीबीआई करेगी महिलाओं को निर्वस्त्र करने वाली घटना की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 14:28 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली थी। जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिलाओं के साथ रेप भी किया गया था। इस मामले की जांच अब सीबीआई टीम करेगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय (MHA) मणिपुर वायरल वीडियो मामले को CBI को भेजेगा। केंद्र भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा।

बता दें मणिपुर में तीन मई को मैतई समुदाय के आरक्षण की मांग के विरोध में हिंसा भड़क गई थी। बीते कई दिनों से जारी कुकी और मैतई समुदाय के बीच हुई हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की जान गई है। बीते सप्ताह ही मणिपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ महिलाओं को लोगों की भीड़ नग्न स्थिति में परेड करा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 मई को घटित हुई थी। आरोप यह भी है कि महिलाओं के साथ रेप भी किया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में इसकी निंदा हुई वहीं लोग सीधे सरकार पर सवाल उठा रहे है। वहीं संसद में जारी मानसून सत्र में भी इस मामले में हंगामा हो रहा है।

Tags:    

Similar News