ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 214 अंकों की बढ़त, निफ्टी 23,000 से ऊपर खुला

  • सेंसेक्स 214.20 अंक ऊपर 75,624.59 पर खुला
  • निफ्टी 57.40 अंक ऊपर 23,014.50 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-27 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (27 मई 2024, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 214.20 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 75,624.59 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.40 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत ऊपर 23,014.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1806 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 746 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 165 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में डिविस लैब्स, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 83.09 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। इससे पहले बीते सत्र में शुक्रवार को रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 19 पैसे बढ़कर 83.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 233.86 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 75,644.25 पर और निफ्टी 92.20 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 23,049.30 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (24 मई 2024, शुक्रवार) बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 110.14 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 75,307.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.70 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत नीचे 22,930.00 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 7.65 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10.55 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत नीचे 22,957.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News