क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 218 अंक ऊपर, निफ्टी 24,800 के पार बंद हुआ

  • सेंसेक्स 218.14 अंक बढ़कर 81,224.75 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 104.20 अंक बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 10:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 218.14 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,224.75 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 104.20 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,854.05 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में करीब 1833 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1928 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे, जबकि नुकसान उठाने वालों में इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल रहे।

बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें टॉप गेनर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सनफार्मा और एसबीआई के शेयर शामिल रहे। जबकि, 11 शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें टॉप लूजर इन्फोसिस, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक और हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयर शामिल रहे।

शुक्रवार को भारतीय रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया मामूली गिरावट के साथ 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 84.02 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 382.14 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,624.47 स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 123 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,626.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार नजर आया था। इस दौरान सेंसेक्स 103.42 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 81,110.03 पर और निफ्टी 65.80 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,684 पर कारोबार कर रहा था।

Tags:    

Similar News