क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 495 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,750 पर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 494.75 गिरकर 81,006.61 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 221.45 अंक गिरकर 24,749.85 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-17 10:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 494.75 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 221.45 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,749.85 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1199 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2580 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और एमएंडएम के शेयरों में रही, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प और एसबीआई के शेयरों में बढ़त रही।

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 21 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इनमें सर्वाधिक गिरावट नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में रहे। जबकि, 9 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें टॉप गेनर टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, पावरग्रिड, एलएंडटी और एसबीआई के शेयर रहे।

गुरुवार को भारतीय रुपया कल के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.02 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बुधवार की सुबह रुपया मामूली गिरावट के साथ 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह रुपया बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 101.44 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत बढ़कर 81,602.80 स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 13.90 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 24,957.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 243.59 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत बढ़कर 81,744.95 पर और निफ्टी 21.30 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,992.60 पर था।

Tags:    

Similar News