क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 74 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24790 से नीचे बंद हुआ

  • सेंसेक्स 73.48 अंक गिरकर 81,151.27 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 72.95 अंक गिरकर 24,781.10 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-21 10:22 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (21 अक्टूबर 2024, सोमवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 73.48 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत गिरकर 81,151.27 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 72.95 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत गिरकर 24,781.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

सोमवार को भारतीय रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। इससे पहले सुबह रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, शुक्रवार की सुबह रुपया मामूली गिरावट के साथ 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

कारोबार के अंत में करीब 1096 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2766 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में रही। जबकि, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स के शेयरों में गिरावट रह।

बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही। इनमें से सर्वाधिक नुकसान कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयरों को हुआ। वहीं 8 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें टॉप गेनर एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 448.79 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत बढ़कर 81,673.54 स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 103.90 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,957.90 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आया। इस दौरान सेंसेक्स 698.84 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत बढ़कर 81,923.59 पर और निफ्टी 128.80 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,982.80 पर पहुंच गया था।

Tags:    

Similar News