क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 930 अंकों की गिरावट से निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपए डूबे, निफ्टी भी 24480 से नीचे बंद हुआ

  • सेंसेक्स 930.55 अंक गिरकर 80,220.72 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 309.00 अंक गिरकर 24,472.10 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र के बाद एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 900 अंक से अधिक टूटा, वहीं निफ्टी (Nifty) भी 24500 के नीचे आ गया। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (22 अक्टूबर 2024, मंगलवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 930.55 अंक यानि कि 1.15 प्रतिशत गिरकर 80,220.72 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 309.00 अंक यानि कि 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,472.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में करीब 553 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 3264 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस के शेयरों में में बढ़त दर्ज की गई।

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, क्लोजिंग के दौरान सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे, इनमें आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस शामिल हैं। जबकि, सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

इस बड़ी गिरावट की सबसे बड़ी वजह कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों को माना जा रहा है, जिसने बाजार को नीचे की ओर खींचा। बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.34 लाख करोड़ रुपए घटकर 444.31 लाख करोड़ रुपए रह गया। यानी कि सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक दिन में निवेशकों की पूंजी में लगभग 9 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। 

मंगलवार को भारतीय रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया कल के बंद के मुकाबले 84.05 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। जबकि, सोमवार की सुबह रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

बता दें कि, सुबह बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स महज 41.02 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत बढ़कर 81,192.29 स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 17.20 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत बढ़कर 24,798.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 262.74 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत बढ़कर 81,414.01 पर और निफ्टी 14.30 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 24,795.40 पर कारोबार कर रहा था।

Tags:    

Similar News