चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को और झारखंड में 2 चरण में होंगे मतदान, 23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
- चुनाव आयोग ने किया महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी चुनाव तारीखों का एलान
- महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव
- झारखंड में 81 सीटों पर 2 फेज में होंगे इलेक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-क्श्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद इलेक्शन कमीशन ने आज (15 अक्टूबर) झारखंड और महाराष्ट्र उपचुनाव की डेट्स का एलान कर दिया है। इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस जारी है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा। वहीं, झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहला फेज 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के लिए भी तारीख तय कर दी है। यूपी में 13 नवंबर को चुनाव होंगे जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
आपको बता दें कि, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। वहीं, अगर महाराष्ट्र की बात कें तो राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म होने जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतुल शाह देव ने कहा चुनाव तारीखों के एलान के बाद कहा- हम चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हैं। 2.6 करोड़ लोग झारखंड की अगली सरकार के लिए मतदान करेंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और इस निरंकुश, भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को इस राज्य से उखाड़ फेंकें।
झारखंड में दो चरणों में 81 सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Jharkhand to be held in two phases.Details in images👇#JharkhandAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/mVOfJ5D7Pw
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों काे एलान कर दिया है। राज्य में 288 सीटों पर एक ही चरणा में वोटिंग होगी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 को नतीजों का एलान होगा। इस बात की जानकारी चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने मंगलवार को दी है।
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Maharashtra,2024 to be held in a single phase.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
Details in images👇#MaharashtraAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/XF4FXebtJR
वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए मतदान में आसानी होगी।
85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता और #दिव्यांग मतदाता #फॉर्म12डी भरकर वैकल्पिक #होमवोटिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
रैंप, व्हीलचेयर, स्वयंसेवक, मतदान में प्राथमिकता, परिवहन सुविधा।
सक्षम ऐप
महाराष्ट्र के 9.63 करोड़ मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान करेंगे।
Voice Your Choice! #MaharashtraElections20249.63 Cr electors of Maharashtra will head to polls in the upcoming #LegislativeAssembly elections.Diverse mosaic of electors including #Women, #PwDs, #SeniorCitizens and #FirstTimeVoters#ECI #Elections2024 pic.twitter.com/k0eBrHDn80— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को मतदान के लिए धन्यवाद दिया। बता दें, हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहला फेज- 18 सितंबर, दूसरा-25 सितंबर और तीसरा- 1 अक्टूबर को हुआ था।
इलेक्शन कीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच चुके हैं।
Election Commission of India holds a press conference in Delhi. Dates for Assembly elections in Jharkhand and Maharashtra to be announced shortly. pic.twitter.com/nDVcDhkpQt
— ANI (@ANI) October 15, 2024
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बस कुछ ही मिनटों में शुरू होने जा रही है। इलेक्शन कमीशन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। बता दें, महाराष्ट्र में 288 सीटों और झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव होने हैं।